21वां स्थापना दिवस: राज्य आंदोलनकारियों को अब तक नहीं मिल पाया सपनों का उत्तराखंड?
एक ओर जहां उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस पर राज्य के अलग अलग हिस्सों में कई राजनीतिक कार्यक्रम हुए, वहीं दूसरी ओर इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने अल्मोड़ा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया।
धरना देने पहुंचे आंदोलनकारियों का कहना था कि दो दशक बीत गए हैं पर अब तक शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य नहीं बन पाया है।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने आंदोलनकारियों की निरंतर उपेक्षा की है। आंदोलनकारियों का कहना है ति युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार देने, राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्थाएं करने, जरूरी सुविधाएं देने के लिए अलग राज्य बनाया गया लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
इतना ही नहीं शहीदों के कातिलों को अब तक सरकार द्वारा सजा ना दिए जाने को लेकर भी आंदोलनकारियों में खासी नाराजगी देखने को मिली।