Champawatउत्तराखंड

चंपावत: बार एसोसिएशन ने की ट्रेनों के नाम बदलने की मांग, सांसद अनिल बलूनी को लिखा पत्र

चंपावत जिले की टनकपुर बार एसोसिएशन ने टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग की है।

एसोसिएशन ने ट्रेन का नाम बदल कर मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को एक पत्र लिखा है। इसके अलावा एसोसिएशन ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बदरीनाथ एक्सप्रेस, बदरी-केदार एक्सप्रेस या फिर सिद्धबली धाम एक्सप्रेस नाम दिए जाने की मांग की है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का नाम उत्तराखंड के मशहूर धार्मिक स्थलों के नाम पर किए जाने से राज्य के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दूसरे पर्यटक स्थलों को भी नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *