उत्तराखंड में गुलदार का आतंक, जंगल गए युवक को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण!
पहाड़ी जनपदों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल का है।
जहां ओखल्यू गांव में गुलदार ने एक किशोर पर हमला कर दिया। गुलदार ने ये हमला उस वक्त किया जब किशोर मवेशियों को चराने जंगल गया था।
गुलदार के हमले से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉकटर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वहीं, वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि गुलदार के हमले से 15 वर्षीय किशोर की मौत हुई है। विभाग की ओर से उन्हें 3 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि, गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।