टिहरी: जौनपुर ब्लॉक में जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की उठी मांग, HC के रजिस्ट्रार जनरल, CM को लिखा गया पत्र
टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट खोले की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने जौनपुर ब्लॉक में जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय की लंबी दूरी है। कोर्ट खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सीएम रावत समेत हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को खत लिखा। टिहरी के जिला अधिकारी और जिला जज को भी इसके समर्थन में अपनी लिखित राय देने की अपील की गई है।
जिले के दूरस्थ विधानसभाओं प्रताप नगर, देवप्रयाग और नरेंद्र नगर में जूनियर डिवीजन कोर्ट स्थापित की गई है। अब धनौल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक में भी ऐसी ही कोर्ट खोले जाने की की गई है। जिले में जौनपुर ब्लॉक के ऐसे कई गांव हैं जो बेहद दूर और दूसरे जिलों से लगते हैं। इन इलाकों में जिला मुख्यालय से 150 से 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लोगों को कोर्ट आना पड़ता है। यही वजह है कि सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट जौनपुर ब्लॉक में मांग की जा रही है।