टिहरी: पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने किया प्रदर्शन, समस्या का हल नहीं निकालने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
टिहरी गढ़वाल के नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नंबर 34 के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
नाराज लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान और नगर पंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यहां के लोगों के मुताबिक वो एक साल से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार जल संस्थान और नगर पंचायत को इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर उनकी समस्याका हल नहीं निकाला गया तो वो उत्तरकाशी मोटर मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्रतापनगर में एक साल से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जल संस्थान का कहना है कि ये मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाएगा। वहीं, नगर पंचायत ईओ ने कहा कि मामला जल संस्थान का है और अगर मामला गंभीर है तो जल्द टैंकर से पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी।