रुड़की में सड़क हादसे से कोहराम! दो मासूम बच्चों को वाहन ने कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंगलौर कोतवाली इलाके में दो मासूम बच्चों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि लहबोली गांव के पास एक ईंट भट्ठा है। जिस पर काम करने वाले एक मजदूर के दो बच्चे पास की ही दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गए थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों बच्चों को टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। बच्चों की उम्र 9 और 12 साल थी। पुलिस वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश में जुटी है।