रुड़की: बाइक से नहर में गिरे दो लोग, ‘देवदूत’ बनकर पहुंचे ये शख्स, हर कोई कर रहा सलाम!
उत्तराखंड के रुड़की में बड़ा हादसा होते होते बच गया। जानकारी के मुताबिक सोलानी पुल पर एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित हो गई।
बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर बैठी एक महिला और 2 साल का बच्चा गंगनहर में गिर गया। गनीमत ये रही की पास में ही एक शख्स लोगों को तैराकी सिखा रहे थे।
जिसके बाद पास में ही इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट चैंम्पियन फिरोज खान जो पुलिस और सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को तैराकी सिखा रहे थे उन्होंने उस महिला और बच्चे की जान बचा ली। बताया जा रहा है किक बाइक सवार दंपति अपने बच्चे के साथ कलियर से रुड़की आ रहे थे।