Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: बड़ी लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद

उधम सिंह नगर में बीती 23 दिसंबर को हुई लूट की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है।

लूटी गई रकम में से 3,49,000 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। लूट की घटना 23 दिसंबर को रूद्रपुर में हुई थी। तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी से रेलवे रोड के पास से दिनदहाड़े 5.35 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।

पुलिस तुरंत हरकत में आई थी और बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। माना जा रहा था कि बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा सें भाग गएं हैं।

उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रूद्रपुर में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में दो उप्र स्थित रामपुर के बिलासपुर के रहने वाले हैं जबकि एक फरार है। उन्होंने बताया कि बदमाश घटना के बाद विभिन्न रास्तों से फरार होकर लूटी गयी रकम के साथ दिनेशपुर पहुंच गये लेकिन इससे पहले ही वे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।

पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली थी। बस पुलिस की ओर से उन पर नजर रखी जाने लगी। मुखबिर से पुलिस को बदमाशों के दिनेशपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को छापा मारकर चार बदमाशों को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभी एक लुटेरा फरार है। पकड़े गए बदमाशों में ऐशप्रीत सिंह उर्फ ऐश कंग, हरमन सिंह (निवासी बिलासपुर, रामपुर), चंद्रशेखर उर्फ चंदू व रोहित सिंह निवासी रूद्रपर शामिल हैं। एक आरोपी अमन पांडे निवासी रूद्रपुर फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *