चमोली: महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम
गैरसैंण के वार्ड पांच रिखोली गांव में विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने मंदिर के सौंदर्यीकरण और महिला जन मिलन केंद्र का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान नाग देवता के नव निर्मित मंदिर में कलश आरोहण और शिवलिंग की स्थापना के साथ चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत ने भविष्य में दूसरे विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय विधायक ने पूर्व सैनिक जयानंद ढौंडियाल का पगड़ी पहना कर सम्मान किय। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विस्तार का सर्वे हो चुका है, जिसके लिए 45 हजार करोड़ की DPR केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। गैरसैंण में 480 करोड़ की लागत से बनने वाले ओडिटोरियम की स्वीकृति हो चुकी है। जिसके जल्द निविदा जारी की जाएगी। गैरसैंण में 50 बेड का उपजिला अस्पताल बनने जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के विशेषज्ञ होंगे।