चंपावत: सांकेतिक रूप से मनाई गई वाल्मीकि जयंती, कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो किया गया
चंपावत में वाल्मीकि जयंती इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सांकेतिक रूप से मनाई गई।
कोरोना काल में इस बार सभी त्योहारों की खुशियां फीकी हैं। सभी तरह के प्रोग्राम का आयोजन कम लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। चंपावत में वाल्मीकि जयंती भी सांकेतिक रूप से मनाई गई। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ किया। इस बार वाल्मीकि जयंती पर झांकी का आयोजन भी नहीं हुआ। जिससे लोगों में थोड़ी मायूसी दिखी। शनिवार सुबह वाल्मीकि समाज के लोगों ने निजी आवास में वाल्मीकि जयंती मनाई।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रसाद बांटने के साथ भंडारा किया। संगठन के अध्यक्ष सतीश पवार ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार झांकी का आयोजन नहीं किया जा रहा है।