Champawatउत्तराखंड

उत्तराखंड: जनरल-OBC इम्पलाइज एसोसिएशन के कर्चमारियों का प्रदर्शन

उत्तराखंड के चम्पावत में शनिवार को जनरल-OBC इम्पलाइज एसोसिएशन के कर्चमारी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध दर्ज कराने लिए काले फीते भी बांधे।

कर्मचारियों की मांग है कि उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में उनका आंदोलन और तेज होगा। शिक्षा भवन परिसर में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम के जरिये से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों ने इसे विचारों की अभिव्यक्ति पर चोट करार देते हुए कहा है कि कई बार अलग-अलग आंदोलनों में तमाम प्रकार के संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ बयान दिए गए हैं। सरकार ने अभी तक किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ जांच नहीं बैठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी को गिरफ्तार करने का कुचक्र बंद नहीं किया गया तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

One thought on “उत्तराखंड: जनरल-OBC इम्पलाइज एसोसिएशन के कर्चमारियों का प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *