उत्तराखंड: पॉलिटेक्निक बंद करने के विरोध में चंपावत में प्रदर्शन
चंपावत में पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने का विरोध हो रहा है।
बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज बंद होने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार से फैसला वापस लेने का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद किए जाने से शहर के छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। छात्रों ने सरकार से नए ट्रेड बढ़ाने की मांग भी की।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम के जरिये सीएम, सांसद और विधायक को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने कहा कि पॉलीटेक्निक बंद होने से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र प्रभावित होंगे। पांच करोड़ की लागत से बनाए गए कॉलेज भवन को उच्च शिक्षा को ट्रांसफर करने के बजाय पॉलीटेक्निक ही संचालित किया जाए। छात्रों ने कहा कि चंपावत में चल रहे कॉलेज में इलैक्टिकल ट्रेड की स्वीकृति मिल गई है। जबकि यह ट्रेड कुमाऊं भर में किसी भी कॉलेज में नहीं है। छात्रों को इलेक्ट्रिकल ट्रेड की पढ़ाई के लिए देहरादून जाना पड़ेगा।