टिहरी गढ़वाल: तोता घाटी के पास 6 महीने बाद खुला हाईवे
पिछले करीब छह महीने से बंद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को अब छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है।
शनिवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के बाद ही रोड खोलने का फैसला किया गया है। हालांकि बड़ी गाड़ियों जैसे कि बस और ट्रकों को गुजरने की इजाजत अभी भी नहीं मिली है। बता दें कि मार्च में लॉकडाउन के बाद से ही मलबा आने की वजह से बदरीनाथ रोड तोताघाटी के पास बंद था।
एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने तोता घाटी, कौड़ियाला और व्यासी के बीच बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सड़क के ऊपर पहाड़ पर अटकी चट्टानों को निकाल लिया गया है और कई जगहों पर संकरी सड़क को भी ठीक कर लिया गया है। जिसके बाद एसडीएम ने छोटी गाड़ियों के यहां से गुजारने की इजाजत दे दी। इसी साल मार्च में तोताघाटी के पास लैंडस्लाइड के बाद रास्ता बंद हो गया था। जिसेक बाद ऋषिकेश से आने वाली गाड़ियां वाया टिहरी होते हुए देवप्रयाग, श्रीनगर, चमोली और पौड़ी जा रही थीं।