उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बूंदा-बांदी से बढ़ी ठंड, इन जिलों में भी बारिश की संभावना
राजधानी देहरादून में रविवार शाम और सोमवार तड़के हुई बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।
कई जगहों में बारिश के साथ तेज बारिश भी हुई है। आपको बता दें, देहरादून में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया
आपको बता दें, अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम से लेकर आगे दो दिनों तक तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावन है।
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, और बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बर्फबारी होने की भी उम्मीद है।