चंपावत के इस गांव में सूअरों का आतंक, वन विभाग के रवैये पर उठे सवाल
उत्तराखंड के चंपावत में जंगली सूअरों का आतंक जारी है। आए दिन यहां के गांवों में सूअरों का झुंड खेती को चौपट कर रहे हैं।
ताजा मामला बाराकोट विकास खंड के ग्वीनाड़ा गांव का है। जहां ग्रामीणों ने वन विभाग से सूअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
आपको बता दें, बाराकोट क्षेत्र के संतोला, तल्ली ग्वीनाडा, मल्ली ग्वीनाड़ा, बंतोली, बापरू आदि गावों में सूअरों का आतंक है। ग्रामीणों ने वन विभाग से कई बार सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है। उनका कहना है कि सुअरों से ग्रामीणों की जान को भी खतरा है।