खटीमा से दुखद खबर! हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया केबल ऑपरेटर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से दुखद खबर सामने आई है। जहां केबल ऑपरेटर कर्मचारी की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक खटीमा के सितारगंज में एक निजी कंपनी के केबल ऑपरेटर कर्मचारी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिस दौरान कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया उस दौरान वो खंभे पर चढ़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्ड नं-6 निवासी 20 साल का नरेश कश्यप एक निजी कंपनी में केबल ऑपरेटर का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह थारू बघोरी में एक उपभोक्ता के घर डिश कनेक्शन लगाने के लिए केबल डालने गया था।
इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन वाले खंभे पर चढ़ गया। इसी बीच बिजली आपूर्ति सुचारू होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा नरेश को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।