उत्तराखंड में ऐसे ठगों से सावधान! रिटायर्ड सैनिक के खाते से उड़ा लिए थे 45000 रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंपावत पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड सैनिक के खाते में 45000 रुपये की रकम वापस करवा दी।

बताया जा रहा है कि साइबर ठग द्वारा लोहाघाट के मीना बाजार निवासी पूर्व सैनिक हेत सिंह को उसका पुराना दोस्त बता कर फोन पर वित्तीय मदद करने का आग्रह किया गया। पूर्व सैनिक साइबर ठग के जाल में फंस गया और फोन पे के माध्यम से साइबर ठग खाते में 20000 रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी।

इसके बाद भी साइबर ठग की लालसा पूरी नहीं हुई और उसने पूर्व सैनिक को बताया गया है कि रुपए उसके खाते में ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसके बाद पूर्व फौजी ने पुनः 25000 रुपये की धनराशि ठग के खाते में स्थानांतरित कर दिए। इसके बावजूद ठग की ओर से पूर्व सैनिक को फिर बताया गया कि रुपए उसके खाते में स्थानांतरित नहीं हुए हैं और और फिर से रुपए ट्रांसफर करें।

इसके बाद पूर्व सैनिक को शक हुआ और उसने इस प्रकरण की शिकायत लोहाघाट पुलिस से की। पुलिस की ओर से इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर साइबर शाखा को जांच सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार साइबर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फौजी के खाते में पूरी रकम वापस करवा दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: