चंपावत: आलवेदर रोड निर्माण में लाखों रुपये के गबन का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में खुलेंगे राज?

चंपावत पुलिस ने टनकपुर में आलवेदर रोड का निर्माण करने वाली शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी में लाखों रुपये का गबन करने वाले आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, टनकपुर में आलवेदर रोड का काम करने वाली शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिनेश सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह राणा द्वारा पिछले साल नवंबर, 2020 में सूचना दी गई कि उनकी कंपनी की डीएसआर के नाम से एक फर्म है जो आलवेदर मार्गों में स्लोब बिछाने का कार्य करती है।

उनकी फर्म में पंजाब, सीटी, फिरोजपुर स्थित बागी हास्पिटल रोड निवासी गौरव शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा बतौर प्रबंधक कार्य करता था। वह, साइट पर डीलिंग व काउंटिंग का कार्य देखता था। फर्म की ओर से उसे इस कार्य के लिये 16 लाख रुपये का भुगतान किया गया जिसे लेकर वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस ने कई जगह दबिश दी और अथक प्रयास के बाद उसे पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया। चल्थी चैकी के प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि आरोपी फरार होकर पाकिस्तान सीमा के पास जिरखपुर पहुंच गया था।

पुलिस की एक टीम को जिरखपुर भेजा गया। आरोपी को भनक लगते ही वो वहां से भी फरार हो गया। इसके बाद वो लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही और फिरोजपुर, चंडीगढ़, अमृतसर व जालंधर पहुंच गई। आखिरकार दस दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: