उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम का रूप दिखेगा और उग्र, इन जिलों के लोग रहें सावधान!

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है।

प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटे मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के चलते ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात के आसार हैं, कुछ स्थानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम पूवार्नुमान के अनुसार, देहरादून अल्मोड़ा नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश- ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका प्रभाव आगामी 24 मार्च तक बना रहेगा। इसके चलते 21 और 22 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

वहीं 22 और 23 मार्च को पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा, मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा मौसम शुष्क रहने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आगामी 24 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव रहने की संभावना है।

बर्फबारी तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक हो सकती है। 22 और 23 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद 24 मार्च को फिर से राज्यभर के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: