पिछले कई मैचों में सुस्त नजर आ रही चेन्नई सुपर किंग्स में वाटसन और डुप्लेसिस ने जान भर दी है। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 87 रन और शेन वाटसन ने 83 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 53 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। वाटसनने भी 53 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों नाबाद रहे।
यह आईपीएल में रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी 63 रनों की पारी में 52 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। निकलोस पूरन ने 13 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दे इसमें अहम भूमिका निभाई। चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए।
