उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ में बर्फबारी

उत्तराखंड में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया हैं। बदले मौसम के कारण बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से राहत मिली है।

बुधवार की सुबह बदरीनाथ के नर नारायण की पहाड़ियों, नीलकंठ, हेमकुंड ,नन्दादेवी, नन्दाघुंघटी समेत ऊंची पहाड़ियों में अच्छी बर्फ गिरी। बदरीनाथ में बदरीपुरी में भी हल्का हिमपात हुआ। ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरने से ठंड बढ़ी है। वहीं निचले इलाकों में जंगलों की आग बुझाने में बारिश वरदान साबित हुयी।

गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धामों में मंगलवार रात से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला बुधवार तक चलता रहा। इसके साथ ही निचले इलाकों में हुई बारिश से जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई है। इससे वन कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।

गंगा घाटी के गोमुख, गंगोत्री, हर्षिल, मुखबा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार देर रात को बर्फबारी हुई। उधर, मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह बदरीनाथ के नर नारायण की पहाड़ियों, नीलकंठ, हेमकुंड, नन्दादेवी, नन्दाघुंघटी समेत ऊंची पहाड़ियों में भी अच्छी बर्फ गिरी। बदरीनाथ में बदरीपुरी में भी हल्का हिमपात हुआ।

उत्तरकाशी जिले के गोमुख एवं गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत, हर्षिल, धराली, बगोरी, सुक्की, तालुका, सांकरी,सहित अन्य ऊचांई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल और सुधांशु सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक बर्फबारी होती रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: