उत्तराखंड में फिर डराने लगा है कोरोना, देहरादून के इस प्रतिष्ठित स्कूल के सात छात्र और पांच शिक्षक हुए पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को कोरोना के 791 नए मरीज मिले और सात मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 103602 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1736 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून जिले में रिकार्ड 303 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45, यूएस नगर में 41, बागेश्वर में 11, अल्मोड़ा में छह, चमोली में तीन, चम्पावत में दो, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में पांच और उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं।

मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीन, कैलाश अस्पताल में भर्ती एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 351 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इससे ठीक होने वालों की संख्या 96 हजार को पार कर गई है। जबकि अस्पतालों व होम आईसोलेशन में चल रहे मरीजों की संख्या 3607 पहुंच गया है।

दून स्कूल के पांच शिक्षक व सात छात्र कोरोना पॉजिटिव
प्रतिष्ठित दून स्कूल भी कोरोना की चपेट में गया है। स्कूल के पांच शिक्षक और सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन करते हुए स्कूल से कांटेक्ट ट्रेसिंग और मानिटरिंग शुरू कर दी है। स्कूल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र पहले से क्वारंटीन थे। ऐसे में उनके ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने की आशंका कम है। स्कूल ने संक्रमण को देखते हुए कई कक्षाओं को दोबारा खोलने पर अभी रोक लगा दी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: