उत्तराखंड के सीएम धामी ने सूचना विभाग के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शिविर (कैम्प) कार्यालय में राज्य सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के वार्षिक कैलेंडर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ का विमोचन किया।

वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से राज्य के प्रमुख धार्मिक, पर्यटन स्थलों, राज्य की शिल्पकला, चित्रकला, लोककला एवं पौराणिक मंदिरों की जानकारी फोटो के माध्यम से दी गई है। इसमें जन जागरूकता के दृष्टिगत महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, किसान कॉल सेंटर नम्बर 1551, सीएम हेल्पलाईन नम्बर 1905, चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, आयुष्मान उत्तराखण्ड हैल्पलाईल नम्बर 104 एवं आपदा कॉल सेंटर नम्बर 1070 की जानकारी भी दी गई है।

विमोचन के दौरान, सचिव शैलेश बगोली, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं रवि बिजारनियां उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: