हरिद्वार वन विभाग का बड़ा कदम! अब आबादी क्षेत्र में नहीं आ पाएगा हाथी, पहली बार हाथी पर लगाया गया ये सेटेलाइट अपकरण
उत्तराखंड के हरिद्वार में वन विभाग की रसियाबड़ रेंज में एक टस्कर हाथी पर सेटेलाइनट आधारित रेडियो कॉलर लगाया गया है। ऐसा पहली बार है जब किसी हाथी पर ये उपकरण लगाया गया हो।
आपको बता दें, हाती को ट्रेंकुलाइज करने में करीब 30 मिनट का समय लगा, जिसके करीब दो घंटे बाद हाथी होश में आया और जंगल की ओर चला गया। वन विभाग की माने तो अभी 9 और हाथियों को रेडियो कॉलर लगाए जाएंगे।
हरिद्वार वन विभाग की ओर से महाकुंभ के आयोजन और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए दस जंगली हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने के लिए चिह्नित किया गया है।
इस रेडियो कॉलर से हाथियों की लोकेशन पहचान ली जाएगी। इससे हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सकेगा।