उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल गृहमंत्री अमित शाह, दी सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उत्तराखंड सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की 670 बहुसंसाधन सहकारिता समितियों के पैक्स का पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण होने पर लोकार्पण किया।

इसके अलावा सहकारिता समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की भी केंद्रीय गृहमंत्री ने शुरूआत की। सरकारी कॉपरेटिव सेक्टर के सीएससी सेंटर का भी लोकार्पण गृहमंत्री अमित शाह ने किया। यह सारा कार्यक्रम उत्तराखंड की सभी सहकारिता समितियों में लाइव प्रसारित किया गया। प्रदेशभर के सभी 670 न्याय पंचायतें अमित शाह हरिद्वार से वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में सीएम धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने कहा आज ही 30 अक्टूबर को देश में पैक्स के कंप्यूटरीकरण का काम शुरू किया गया था। आज 17 महीनों में उत्तराखंड में ये काम संपन्न भी हो चुका है। इसके लिए वे सीएम धामी और धन सिंह रावत को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार ने जो भी योजनाएं शुरू की हैं उत्तराखंड ने तेजी से उन सभी योजनाओं को लागू किया है। अमित शाह ने कहा समृद्धि के सूत्र के साथ मोदी सरकार ने 75 साल बाद पहली बार अलग सहकारिता विभाग बनाया। आज सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से देश के सभी 63 हजार एक्टिव पैक्स को कम्प्यूटराइज करने का काम शुरू हो गया है।

गृहमंत्री ने कहा 307 सहकारी बैंक की शाखाएं, 670 बहुउद्देशीय पैक्स, 670 एम पैक्स इन सभी का कम्प्यूटराइजेशन समाप्त कर उत्तराखंड सरकार ने समग्र देश में सहकारिता क्षेत्र में पहले नंबर पर आने का काम किया है। उन्होंने कंप्यूटरीकरण होने पर धन सिंह रावत की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कंप्यूटरीकरण से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। जन औषधि केंद्रों में दवाइयां सस्ती मिलती है। जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलता है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घस्यारी योजना को-ऑपरेटिव बेसिस पर शुरू करने आये तब उन्हें लगा ये योजना शुरू तो हो जाएगी, मगर धन सिंह इसे आगे कैसे बढ़ाएंगे? मगर आज मैं घस्यारी योजना को जमीन पर उतरा हुआ देखकर काफी खुश हूं। इसके लिए वे सीएम धामी और धन सिंह रावत को बधाई देते हैं।

गृहमंत्री शाह ने कहा सहारा ग्रुप की चार को ने ऑपरेटिव सोसाइटियों में जिन लोगों ने पैसा लगाया था, उनको पैसा और सूद नहीं मिलता था। सहकारिता मंत्रालय के इनोसियेटिव से देश की सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर कर 10 करोड़ डिपॉजिटरों को पैसा वापस देने का निर्णय किया है। जिससे सहारा ग्रुप से सारे डिपॉजिटरों को अपना पैसा मिलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा हम सहकारिता विवि, सहकारिता नीति भी बना रहे हैं। जैविक खेती से के लिए मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव बना रहे हैं। उन्होंने कहा ढेर सारे कामों को पैक्स से जोड़ने का काम किया गया है। अमित शाह ने कहा को ऑपरेटिव के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने को ऑपरेटिव के लिए जो भी इनिसियिटिव विभाग ने लिये उत्तराखंड सरकार ने सभी को धरातल पर उतारा है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार बधाई की पात्र है।

सीएम धामी ने कार्यक्रम में कहा कि, इस कार्यक्रम में हमारे बीच अमित शाह मौजूद हैं। उन्होंने कहा सही नीति और ईमानदारी के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में देश इसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहा है। सीएम धामी ने आज सभी की जुबां पर गृहमंत्री अमित शाह का नाम है। इसका कारण अमित शाह का अथक प्रयास है। उन्होंने कहा अमित शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए कठिन से कठिन कामों को किया है। उन्होंने कहा केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का उत्तराखंड का गहरा लगाव रहा है। आपदा के समय में अमित शाह ने विशेष समय निकाला था।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। सीएम धामी ने कहा प्रदेश में जब भी अच्छे काम होते हैं तब विपक्ष काला टीका लगाने का काम करता है। सीएम धामी ने कहा हम अपने फैसलों से पीछे नहीं हटते, लेकिन हमारा विपक्ष हमारे फैसलों पर सवालिया निशान खड़ा करने का काम करता है। जब हमने नकल विरोधी कानून बनाया तो विपक्ष ने युवाओं को बरगलाने का काम किया। हमने इस कानून को लागू कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया है। सीएम धामी ने कहा आज नये भारत में युवाओं का सरनेम मायने नहीं रखता है, आज युवाओं का परिश्रम मायने रखता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: