अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, जानिए उत्तराखंड में किस चीज पर मिलेगी राहत, किस पर जारी रहेगी पाबंदी!
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बीच अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है। 15 अक्टूबर से री-ओपनिंग शुरू होने जा रहा है।
इसको लेकर केद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। आपको बताते हैं कि 15 अक्टूबर से और क्या-क्या खुल जाएगा। सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टिप्लेक्से 50 फीसदी सीटों के साथ, हालांकि इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय अलग से एसओपी जारी करेगा। बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियां लगाई जा सकेंगी। तैराकी के खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल खुलेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क जैसी जगहें खुल सकेंगी, इन सभी के लिए संबंधित मंत्रालयों की ओर से अलग से अलग से एसओपी जारी की जाएगी।
इसले अलावा राज्य सरकारें शिक्षण संस्थानों के साथ बात कर और वहां के हालातों को देखते हुए 15 अक्टूबर से स्कूल, कॉलेज, शिक्षण और कोचिंग संस्थानों को खोल सकेंगी। ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया गया है। हालांकि ये जरूर कहा गया है कि अभिभावकों की राय के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकेगा। हालांकि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में 15 अक्टूबर के बाद भी सिर्फ रिसर्च स्कॉलर और जिनको प्रैक्टिकल या लैब की जरूरत है, वो लोग ही जाएंगे। इसके अलावा re-opening में सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक भीड़ के लिए भी राज्य सरकारों को पूरी इजाजत दे दी गयी है। हालांकि इंटरनेशनल हवाई अड्डे फिलहाल बंद रहेंगे कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन रहेगा।
आपको बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली गाइडलाइन को अनलॉक नाम दिया जाता था और सितंबर तक अनलॉक के पांच चरण पूरे हो चुके थे। अब जारी गाइडलाइन का नाम रीओपनिंग दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात को छोड़कर बाकी करीब-करीब सभी क्षेत्रों को खोलने के लिए राज्य सरकारों को पूरे आदेश दे दिये गये हैं।