नैनीताल: रामनगर में दो अलग सड़क हादसों में बुझे कई घरों के चिराग! परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में रामनगर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ओखलढुंगा के समीप यह वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।

सोमवार (15 फरवरी) की रात पिकअप वाहन संख्या UK 8101 ओखलढुंगा के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने खाई में गिरे वाहन में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि वाहन में सवार रमेश चंद्र की रामनगर आते समय रास्ते में मौत हो गई। तीसरे सवार मोहित चंद्र को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन मोहित ने भी हल्द्वानी जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना

मंगलवार (16 फरवरी) सुबह चामुंडा कॉलोनी चिलकिया निवासी आनंद सिंह चौहान (42 वर्ष, पुत्र राम सिंह चौहान) अपनी बाइक से रामनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल आनंद को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: