उत्तराखंड: कुमाऊं में जमीन खरीदने से पहले सावधान! फर्जीवाड़े के 14 मामले आए सामने, शिकायत-सुझाव के लिए नंबर जारी

उत्तराखंड के कुमाऊं में जमीन फर्जीवाड़ा के 14 मामले सामने हैं। इस मामले में आयुक्त दीपक रावत ने भू-माफिया के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

कुमाऊं आयुक्त ने हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस में जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की समीक्षा की। इस दौरान कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 37 मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में 14 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें प्रॉपर्टी डीलरों और भू-माफिया द्वारा एक जमीन को कई पक्षों को बेचने और भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीनों को बेचना शामिल है।

आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल जिले के छह, उधमसिंह नगर के पांच, पिथौरागढ़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। रावत ने लोगों से जमीन खरीदने से पहले उसकी पड़ताल करने की अपील की है। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आन्द भरणे ने भूमि संबंधी कोई शिकायत और सुझाव के लिए मोबाइल नंबर 8077713006 जारी किया।

बैठक में आईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: