उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत के पिता का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह रावत का निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि आंखों के आपरेशन के दौरान जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उनका निधन हो गया। वो 87 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी कमला देवी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री हैं।
विधायक मनोज रावत उनके बड़े पुत्र हैं। विधायक के पिता का रविवार को अंत्येष्टि की गई। रावत ने पिता को मुखाग्नी दी।