सुशांत के ड्रग्स लेने के आरोप से गुस्से में देवभूमि के लोग, बोले- दो महीने रहे सुशांत के साथ ऐसा कभी नहीं लगा
अभिनेता सुशांत सिंह के मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। सीबीआई और ईडी के बाद अब NCB की इस मामले को की जांच ड्रग्स एंगल से कर रहा है।
लगातार ये खबरें आ रही हैं कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को ड्रग्स देती थी। जिसे लेकर रिया लगातार मीडिया की सुर्खियां भी बनी हुई हैं। वहीं एनसीबी ने आज रिया से इस मामले में 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। कल फिर से एनसीबी की टीम ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इन सबके बीच रिया का एक बयान भी लगातार सुर्खियों में है, वो ये कि जब सुशांत सिंह फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में आए थे, तो उस दौरान भी वो ड्रग्स लेते थे। लेकिन रिया चक्रवर्ती के इस बयान से देवभूमि के लोग इत्तेफाक नहीं रखते हैं। सुशांत के ड्रग्स लेने के आरोपों से त्रियुगीनारायण के युवा हैरत में हैं। फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत के संपर्क में आए युवाओं का कहना है कि उन्होंने दो महीने केदारघाटी में बिताए। इस दौरानवो कई बार सुशांत के संपर्क में आए, लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि उन्होंने ड्रग ली है। उनका कहना है कि रिया के आरोप सत्य से परे हैं।
आपको बता दें, रुद्रप्रयाग से 76 किलोमीटर दूर केदारघाटी में स्थित त्रियुगीनारायण में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग की गई थी। फिल्म में अभिनेता सुशांत राजपूत के साथ ही सारा अली खान मुख्य भूमिका में थीं। इसके कई दृश्य केदारनाथ धाम के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड, सोनप्रयाग और चोपता में भी फिल्माए गए। इस दौरान सुशांत स्थानीय युवाओं से काफी घुलमिल गए थे।