NewsRudraprayagउत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइंस जारी होने वाली है, पढ़ लीजिए अब आपको क्या करना होगा?

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार की एसओपी का पालन करना होगा।

वक्त के साथ देश कोरोना पर काबू पाने में कामयाब रहा है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के केस में भारी कमी आई है। साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। हालांकि अभी भी कोरोना का डर बना हुआ है, इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा के लिए SOP तैयार कर रही है। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार की एसओपी का पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चारधाम यात्रा के लिए वक्त के मुताबिक SOP बनाई जाएगी। एसओपी तैयार करते वक्त मौजूदा हालात का आकलन किया जाएगा। उसी के अनुसार एसओपी तैयार की जाएगी। हालांकि इस वक्त सरकार का पूरा फोकस हरिद्वार महाकुंभ पर है। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं। हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *