टिहरी गढ़वाल: महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला-बोल

महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है।

टिहरी गढ़वाल में महिला कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रतापगनगर में महिला कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला भट्ट नगर पंचायत लमगांव के नेतृत्व में मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सिर पर खाली सिलेंडर रखकर, थाली और ताली बजाकर गाड़ी को खींचकर और धक्का मारकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनविरोधी होने पर आरोप लगाया।

इस दौरान महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त में जो लोगों के राशन कार्ड बनवाए गए थे और जो राशन मिलता था, वो भी बंद करवा दिया है। दर्शनी रावत ने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं को दोबारा से लकड़ी पर खाना बनाने के लिए मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: