रुद्रप्रयाग: पहाड़ अचानक टूट कर गाड़ी पर गिर गया, इस तरह बचाई गई लोगों की जान

केदारनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर मैक्स गाड़ी पर गिर गया।

केदारनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब वहां से गुजर रही एक सवारी गाड़ी पर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। गनीतम ये रही कि मलबा गाड़ी के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे कार में बैठे 8 में से तीन लोगों को हल्की चोर आई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गाड़ी को बाहर निकाला।

दरअसल एक मैक्स गाड़ी आठ सवारियों को लेकर रुद्रप्रयाग आ रहा था। इस दौरान भटवाणीसैंण के पास नैल में पहाड़ी से भरभराकर चट्टान का बड़ा हिस्सा गाड़ी की बोनट पर गिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत पिछले दो सालों से निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे कई जगहों पर बहुत संवेदनशील बना हुआ है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। खासकर बरसात में ये जगह डेंजर जोन में तब्दील हो जाती है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: