उधम सिंह नगर: गौवंश और अवैध शराब तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल
उधम सिंह नगर में अलग-अलग मामले में पुलिस ने अवैध शराब और गौवंशीय की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
किच्छा चौकी और कोतवाली पुलिस ने तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बस्ती सहदौरान थाना पुलभट्टा निवासी तस्कर जीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
इसी तरह कोतवाली पुलिस की ओर से टिब्बा, किच्छा निवासी काकू पुत्र बल्लन को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से भारी मात्रा में खाम एवं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर के ही आईटीआई थाना की चैगा चौकी पुलिस ने भी 72 पाउच के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ा है और उस खिलाफ आईटीआई थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक अन्य घटना में किच्छा चौकी की कलकत्ता फार्म पुलिस ने छापा मारकर गौवंशीय की तस्करी कर रहे आरोपी प्रकाश गिरी पुत्र गोकुल गिरी निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक वाहन में गौवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ किच्छा थाना में पशु क्रूरता अधिनियम एवं उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।