उधम सिंह नगर: चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में पुलिस ने एक किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, नानकमत्ता पुलिस की ओर से नगला-ध्यानपुर-सरोजा मार्ग पर नशे के सौदागरों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को रोका तो वह भागने लगा।

पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर आरोपी को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो एक किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी जरमल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम बिचुवा, नानकमत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह बरामद चरस को हल्द्वानी से लेकर आ रहा है और नानकमत्ता में चरस की आपूर्ति करता है। नानकमत्ता के थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी का आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह जेल की हवा भी खा चुका है।

आरोपी पर आबकारी, शस्त्र अधिनियम के अलावा वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। यही नहीं आरोपी पर उप्र के पीलीभीत के न्यूरिया थाना में भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d