राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ी, उत्तराखंड दौरा रद्द

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ने के बाद उनका उत्तराखंड दौरा रद्द कर दिया गया है।

राष्ट्रपति एक अप्रैल से कुंभ की शुरुआत होने पर 1-2 अप्रैल को हरिद्वार और कुंभ के दौरे पर आने वाले थे। तबीयत बिगड़ने के बाद फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी राजभवन के साथ ही दोनों जिलों के डीएम-एसपी को भी फैक्स कर इसकी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया है। यहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका रूटीन चेकअप चल रहा है। अस्पताल का कहना है कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है, राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।

अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वो निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: