रुद्रप्रयाग: हरियाली देवी मंदिर को रोड से जोड़ने की मांग
रुद्रप्रयाग के हरियाली देवी मंदिर तक रोड बनाने की ग्रामीणों ने की है।
रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ाखाल-नवासू हल्की गाड़ी वाले रोड को ग्रामीणों ने हरियाली देवी मंदिर तक विस्तार करने के साथ ही मंदिर को तीर्थाटन से जोड़ने की मांग की है। साल 2002-03 में खेड़ाखाल-नवासू-हरियाली देवी मंदिर चार किलोमीटर हल्की गाड़ी रोड को स्वीकृत मिली थी, लेकिन, अभी तक दो किमी, तक ही रोड का निर्माण हुआ है। जबकि बाकी बचे दो किमी. रोड का निर्माण वन भूमि होने की वजह से कई सालों से लटका पड़ा है।
रोड बनाने को लेकर लोनिवि ने प्रस्ताव तैयारकर केंद्र सरकार को भेजा। लेकिन, ज्यादातर जंगल की जमीन होने की वजह से जगह-जगह चट्टाना हैं। जिसकी वजह से अब तक यहां कोई काम शूरू हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनने से मंदिर में जरूरी सुविधाएं जुटाई जा सकेंगी। साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचने वाले भक्तों को आसानी होगी।