रोमांच के शौकीन हैं तो उत्तरकाशी में आपका स्वागत है, एक अप्रैल से खुल जाएंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

मां गंगा के उद्गम गौमुख समेत दूसरी चोटियों के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल से खोल दिए जाएंगे।

रोमांच के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। दुनियाभर की ऊंची चोटियों में शुमार और मां गंगा के उद्गम गौमुख समेत दूसरी चोटियों के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल से खोल दिए जाएंगे। वन विभाग ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। पार्क प्रशासन ने गंगोत्री-गोमुख ट्रेक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि आगामी एक अप्रैल को पार्क के गेट खुलने से पहले वन विभाग की एक टीम ने कनखू बैरियर से भोजवासा तक गंगोत्री-गौमुख ट्रैक का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया कि ट्रैक पर कई जगह बर्फ जमी है। जबकि कई जगहों पर तो बर्फबारी और बोल्डरों की वजह स रोड खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि इसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

पार्क के गेट को एक अप्रैल से खोल दिया जाएगा। 15 मई तक उन्हीं पर्यटकों और पर्वतारोहियों को जाने की अनुमति होगी, जो स्थानीय पंजीकृत ट्रैकिंग एजेंसियों के जरिए इजाजत लेंगे। बीते साल 30 नवंबर को पार्क के गेट पर्यटकों के लिए बंद किए गए थे। रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि भोजवासा में स्थित जीएमवीएन और लाल बाबा आश्रम गंगोत्री धाम कपाट खुलने के साथ ही संचालित होंगे। इसलिए आम श्रद्धालुओं को धाम के कपाट खुलने के बाद ही अनुमति दी जाएगी। गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री घाटी जिसमें गौमुख, केदारताल समेत 6 हजार मीटर से ज्यादा ऊंची पर्वतारोहण की चोटियां शामिल हैं। साथ ही नेलांग घाटी और भैरो घाटी शामिल हैं। बता दें कि पार्क का क्षेत्रफल 2390 वर्ग किमी. है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: