युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

आज युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान पर नरेंद्र मोदी के फोटो पर कालिख पोत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकत्ताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार का कार्यकाल निराशाजनक चल रहा है।

मोदी सरकार आये दिन पेट्रोल डीजल के दाम बड़ा रही है जो आम जनता के साथ धोखा है। आम आदमी की जेब लूटी जा रहीं हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी आज भारत में तेल की कीमतें आसमान छू रही है। जल्द से जल्द मोदी सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में भाजपा को महंगाई डायन लगती थी, आज भाजपा के लोगों को बढ़ती महंगाई विकास नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए गए तो पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन चलाया जाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार की हुई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, जिला महासचिव शिवम ध्यानी, जिला महासचिव पुनीत सिंह, जिला महासचिव रितेश पांडे, जिला सचिव राहुल कुमार, जिला संयोजक जॉय बर्दवान, सूरत गुसाई, घनसाली सोशल मीडिया अध्यक्ष सौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: