पौड़ी: जंगल की आग से गौशाला जलकर राख, ग्रामीणों को भारी नुकसान, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के पुंडेर गांव तल्ला में आग का तांडव देखने को मिल है।
पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के पुंडेर गांव तल्ला में आग का तांडव देखने को मिल है।
उत्तरकाशी जिले के जंगलों में लगी आग का तांडव बढ़ता जा रहा है। बीती रात डुंडा रेंज के रनाड़ी गांव के पास आग से गौशाला जलकर राख हो गई।
जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के तहत आने वाले नीति घाटी में बम्पा, फरकिया, घमसाली के जंगलों में भीषण आग लग गई है।