IndiaNewsउत्तर प्रदेश

कचौरी-समोसा बेचकर महीने में एक करोड़ रुपये कमाता है शख्स, पढ़िए कचौरी वाले की कहानी

अगर कोई आपसे कहे कि एक कचौरी वाले की महीने की कमाई एक करोड़ रुपये है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। अलीगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुकेश नाम के एक कचौरी वाले को नोटिस भेजा है।

नोटिक के मुताबिक मुकेश नाम का कचौरी वाला 12 सालों से अपनी दुकान चला रहा है। उसकी सालाना कमाई 60 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक आंकी गई है। यानि वो महीने में 5 लाख से लेकर 8.5 लाख रुपये तक कमाता है। बावजूद इसके आज तक ना तो मुकेश ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा रखा है और ना ही टैक्स भरता है। नोटिक के मुताबिक मुकेश को 5% की दर से एक साल का टैक्स देना होगा।

मुकेश की सीमा टॉकीज इलाके में कचौरी और समोसे की दुकान है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी ने उसकी शिकायत कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से कर दी। उसके बाद टैक्स इंस्पेक्टर्स की टीम ने पास की दुकान पर बैठकर मुकेश की बिक्री पर नजर रखना शुरू कर दिया। इंस्पेक्शन में पता चला कि उसकी सालाना आमदनी 60 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक है। स्टेट इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक सदस्य के मुताबिक मुकेश ने अपनी आमदनी का खर्च दे दिया है। क्योंकि उसका महीने का टर्न-ओवर 40 लाख रुपये से ज्यादा इसलिए उसे जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पूरे मामले में मुकेश का कहना है कि उसे नियमों की जानकारी नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *