ज्ञानवापी पर आजम खान ने दिया चौंकाने वाला बयान! जानें मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर क्या कहा?
जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पत्रकारों से मुखातिब हुए।
प्रेस से बात करते हुए आजम खान ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। ज्ञानवापी विवाद पर आजम खान ने कहा कि ये मुद्दा बाबरी मस्जिद से थोड़ा अलग है, क्योंकि इस पर सुनवाई 2-3 हफ्तों में हुई है और बाबरी मस्जिद का मामला सालों तक चला है। उन्होंने कहा इस पर अभी कुछ भी कहना इस वक्त गलत होगा और मुल्क के माहौल को खराब करने का काम करेगा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि जेल में एक दारोगा उनसे मिलने आया था। इस दौरान पहले तो उसने उनकी तारीफ की। बाद में उसने कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद अंडरग्राउंड रहिएगा, आपका एनकाउंटर हो सकता है, क्योंकि आपके ऊपर बहुत केस हैं।