फोटो: सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में उसिया खास हाल्ट, जो कि दिलदारनगर जंक्शन और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच है, के आधे प्लेटफार्म पर पिछले कई महीनों से लाइट की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म पर लगे कुछ लाइट्स बंद हैं, काम नहीं कर रही हैं, जिससे रात में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जोखिम बना हुआ है।
ग्रामीणों और यात्रियों का कहना है कि रात में अंधेरे में ट्रेन से उतरने-चढ़ने में डर लगता है और किसी आकस्मिक घटना के होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
डाउन प्लेटफार्म पर निर्मित शौचालय की स्थिति भी बेहद खस्ता है। सफाई-व्यवस्था अभावित होने के कारण शौचालय जाम हो गया है, बदबू विकराल है और यात्री इसमें जाने से बच रहे हैं। महिलाओं को विशेष रूप से खुले में जाना पड़ने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है। यह रेलवे स्टेशन की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को दर्शाता है।
वहां के निवासी और आसपास के गांवों से आने-जाने वाले यात्री कई बार रेलवे अधिकारियों और हाल्ट कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों को ऐसा लगता है कि रेलवे प्रशासन इस हाल्ट की उपेक्षा कर रहा है और शायद बड़ी घटना होने तक इंतजार किया जा रहा है।
(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए गाजीपुर से इजहार खान की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील में एक नवंबर से धान खरीद की…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में जान गंवाने…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में एक महिला…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली के सायर गांव…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की गहमर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील के बसुका गांव में ग्राम प्रधान पर…
This website uses cookies.