कमलेश तिवारी हत्याकांड: पीड़ित परिवार को बहुत बड़ी मदद देगी यूपी सरकार
कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन पठान और अशफाक समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।
इस बीच योगी सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए पीड़ित के परिवार को मदद की पेशकश दी है। उत्तर प्रदेश की सरकार पीड़ित के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही घर देगी। परिवार को सीतापुर में घर देने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार ने सरकार के सामने नौ मांगें रखी थीं। जिसमें आर्थिक सहायता की मांग थी। उसी के तहत ये आर्थिक मदद की गई है।
क्या है पूरा मामला?
18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। कातिल कमलेश तिवारी से मिलने के बहाने आए और मिठाई के डिब्बे में हथियार लेकर आए थे। पहले उन लोगों ने हिंदुवादी नेता कमलेश के साथ चाय पी फिर फिर उनके शरीर पर हत्यारों ने चाकू से 15 घाव किये। इसके बाद उन्हें गोली मार दी। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन दो मुख्य आरोपियों की तलाश जारी थी। अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को मंगलवार को गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे।