Indiaउत्तर प्रदेश

वीडियो: गठबंधन की रैली में सांड की एंट्री और मच गई भगदड़, मंच से अखिलेश-माया देखते रहे सांड की नूरा-कुश्ती

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गुरुवार को एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की रैली में सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड को रैली में देखर भगदड़ मच गई।

रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती मौजूद थीं। गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। अच्छी खासी रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी। इसी बीच सांड की एंट्री हो गई। जब तक कुछ लोग समझते और करते सांड भीड़ को देखकर भड़क गया। फिर किया था, मैदान में सांड ने दौड़ना शुरू किया और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर जान बचाकर भागते दिखे।

मंच पर मौजूद अखिलेश यादव प्रशासन गुहार लगा रहे थे कि सांड को किसी तरह से काबू किया जाए। प्रशासन की टीम सांड को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन सांड था कि किसी के काबू में नहीं आ रहा था। जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की जाती वह हमला कर देता। किसी तरह से सांड पर जैसे-तैसे काबू पाया गया। प्रशासन की टीम उसके उसे सभास्थल से लेकर बाहर गई।

रैली में मौजूद अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर मंच से तंज कसा। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता था कि कोई शिकायत लेकर पहले ही पहुंच जाएगा। शायद उसे (सांड) लगा कि हरदोई से कोई हेलीकॉप्टर आने वाला है, और वह अपनी शिकायते लेकर आ गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *