Newsउत्तर प्रदेश

यूपी: सेवराई तहसील में अस्पतालों की बदहाली पर बिफरी कांग्रेस, पदयात्रा कर सुविधाएं बहाल करने की मांग की

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सेवराई तहसील समेत आसपास के इलाकों में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है।

इस मांग को लेकर पीसीसी सदस्यों और यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी के नेतृत्व में पदयात्रा 8वें दिन पथर और  करहिया होते हुए सेवराई पहुंची। पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए फरीद अहमद गाजी ने सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बारा, भतौरा, गहमर, करहिया और भदौरा आदि जगहों पर सरकारी अस्पतालों की उपेक्षा चिंताजनक है।

फरीद गाजी ने कहा कि जिला चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि वे इन बदहाल अस्पतालों के निरीक्षण कर इनकी दशा सही कराएं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सिनेशन समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने की जरुरत है। गाजी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार ने क्या तैयारी है, यह जनता पूछ रही है। उन्होंने कहा कि जबतक बीमार अस्पतालों का इलाज नहीं होगा तब तक मेरी यात्रा जारी रहेगी भले गाजीपुर से गाजियाबाद ही क्यों न जाना पड़े।

(सेवराई तहसीलल से इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *