India NewsNewsउत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव: आजम खान के बटे अब्दुल्ला ने 2 दिन में दूसरी बार अपनी जान को बताया खतरा, कहा- हो रही साजिश

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। सभी पार्टियां और उनके प्रत्याशी चुनाव मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी चुनाव लड़ रहे हैं। वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया और खुद के जान को खतरा बताया है। अब्दुल्ला ने कहा, “मेरा पीछा किया जा रहा है, मुझे फर्जी मुकद्दमें में जेल भेजने की साजिश की जा रही है। मेरे साथ किसी तरीके की हिंसा या सड़क दुर्घटना करवाकर मुझे मारने की भी साजिश की जा रही है।”

इससे पहले आजम खान की जमानत रद्द होने पर मीडियाकर्मी अब्दुल्ला आजम से सवाल पूछ रहे थे। उनके सवालों का जवाब देते हुएअब्दुल्ला आजम ने कहा, “यह सब कोर्ट की चीजें हैं, उन्हें जनता में लाने की कोई फायदा नहीं है। जो नामांकन का पर्चा है, वह रिटर्निंग ऑफिसर के पास है, उसका जिक्र करने का यहां कोई फायदा नहीं है। एक ही चीज मैं कहूंगा कि आप मजबूती से चुनाव लड़ो, जनता के बीच जाओ मुझे हराओ। भाई आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, आपके साथ दो-दो सरकारें हैं। मैं तो अकेला हूं। मेरे साथ तो कोई भी नहीं है। मेरे साथ तो जो पुलिस वाले चल रहे हैं उनपर ही मुझे भरोसा नहीं है। वो भी गोली मार सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *