Newsउत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव: जमानियां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद के साथ दुर्व्यवहार, पति ने गांधीवादी तरीके से जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के जमानियां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद के साथ उसिया गांव में जनसंपर्क के दौरान हुए दर्व्यवहार के खिलाफ उनके पति अहम शमशाद ने गांधीवादी तरीके से विरोध जताया।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सचिव अहमद शमशाद उसिया गांव में रेलवे स्टेशन के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र से साथ कुछ देर तक धरने पर बैठे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अहमद शमशाद ने पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कहा कि महिला प्रत्याशी के साथ इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है।

अहमद शमशाद ने कहा कि महिला प्रत्याशी के साथ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन मालिक होती है वोट देना या ना देना ये उनका हक है, अनैतिक रूप से दुर्व्यवहार कर विरोध जताना गलत है। कांग्रेस सचिव ने कहा कि जनता दुर्व्यवहार का इस चुनाव में जवाब जरूर देगी।

(यूपी के जमानियां से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *