उत्तर प्रदेश के घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय की अचनक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से रेप के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद अतुल राय को वाराणसी के चौकाघाट जेल में रखा गया था। खबरों के मुताबिक, अचानक उनके कान में दर्द शुरू हुआ। उन्होंने इस बात की शिकायत जेल प्रशासन से की। इसके बाद उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद उन्हें ईएनटी (आंख, कान, गला) डिपार्टमेंट के डॉ. राजेश कुमार की ओपीडी में दिखाया गया। जांच के बाद उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वार्ड के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अस्पताल में अतुल राय के भर्ती होने के बाद उनके समर्थक भी बीएचयू अस्पताल पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अतुल राय पर वाराणसी के यूपी कॉलेज की छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था। छात्रा के आरोप के मुताबिक, नौकरी दिलाने का झांसा देकर अतुल राय ने उसके साथ रेप किया था। केस दर्ज होने के बाद अतुल राय फरार हो गए थे। उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन दोनों ही जगहों से राहत नहीं मिली थी। बाद में कुर्की के आदेश के बाद अतुल राय सामने आए थे और उन्होंने वाराणसी की कोर्ट में सरेंडर किया। तभी से अतुल राय जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद BSP के रेप के आरोपी सांसद अतुल राय की संसद की सदस्यता रद्द होगी?

इसे भी पढ़ें: जब ‘बाहुबली’ मुख्तार ने ‘कटप्पा’ को हरा दिया था, मोदी के ‘घोड़े’ भी हो गए थे फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *