गांधी की प्रतिमा के सामने समाजवादी पार्टी के ये नेता फूट-फूटकर रोए, बोले- बापू हमें अनाथ बनाकर कहां चले गए
दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर सियासी पार्टियों ने जमकर राजनीति की। किसी ने पदयात्रा निकली तो कोई बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए देखा गया।
इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बापू की प्रतिमा के सामने समाजवादी पार्टी के नेता रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक पर समाजवादी पार्टी के नेता बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और दूसरे पार्टी के पदाधिकारी प्रतिमा के सामने झुके और फूट-फूटकर रोने लगे।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बापू की प्रतिमा के सामने रोते हुए कहा कि बापू आप कहां चले गए, इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए। इस दौरान मौके पर मौजूद पार्टी के दूसरे नेता इन नेताओं को ढांढस बंधाते हुए दिखे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है।